मैनपुरी, नवम्बर 16 -- अखिल भारतीय क्रीड़ा सांस्कृतिक एवं शैक्षिक स्पर्धा में श्री एकरसानंद आदर्श संस्कृत महाविद्यालय के छात्रों ने परचम लहराया है। विभिन्न प्रतियोगिताओं में महाविद्यालय के छात्रों ने नौ पदक अपने नाम किए हैं। पदक जीतने पर छात्रों को महाविद्यालय में सम्मानित किया गया। केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय जयपुर में अखिल भारतीय क्रीडा सांस्कृतिक एवं शैक्षिक स्पर्धा का आयोजन 12 से 14 नवंबर के मध्य हुआ। इस प्रतियोगिता में देशभर से केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के विभिन्न परिसर एवं महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। मैनपुरी के एकरसानंद आदर्श संस्कृत महाविद्यालय के छात्रों ने भी विभिन्न प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया और नौ छात्रों ने पदक जीत लिए। गायन प्रतियोगिता में अरुणेश, हरिवंश, राधा, अंकित शर्मा, हिमांशु, वैभव मिश्रा...