मैनपुरी, अक्टूबर 24 -- पंजाबी कालोनी स्थित एकरसानंद आश्रम में स्वामी शारदानन्द सरस्वती महाराज की तृतीय पुण्यतिथि पर 27 अक्तूबर से 3 नवंबर तक ब्रह्मनिर्वाण महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। आश्रम व्यवस्थापक डा. ग्याप्रसाद दुबे व डा. संजीव मिश्रा वैद्य ने बताया कि गरीब व बेसहारा लोगों के मोतियाबिंद के ऑपरेशन नि:शुल्क किए जाएंगे। जिसके लिए 27 अक्तूबर से 30 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन किए जाएंगे। ब्रह्मनिर्वाण महोत्सव में 27 अक्तूबर से 2 नवंबर तक दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आचार्य अतुल कृष्ण द्विवेदी द्वारा शिवमहापुराण कथा सुनाई जाएगी, जिससे पूर्व कलश यात्रा निकाली जाएगी। डा. संजीव मिश्र वैद्य ने बताया कि 30 अक्तूबर सुबह 9 बजे रक्तदान शिविर लगाया जाएगा 10 बजे प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन होगा, जिसमें यूपी व सीबीएसई बोर्ड के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में टॉ...