मोतिहारी, नवम्बर 22 -- मोतिहारी। नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव ने एक मुश्त होल्डिंग टैक्स भुगतान योजना अन्तर्गत वार्ड 34 महावीर ललिता मध्य विद्यालय, बलुआ टॉल, चांदमारी में शिविर का निरीक्षण किया। शिविर में कार्यरत कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए उपस्थित होल्डिंगधारियों से भी एक मुश्त भुगतान योजना के लाभ की जानकारी दी। इस दौरान उपस्थित होल्डिंगधारियों ने इस योजना को लेकर खुशी जाहिर की। नगर आयुक्त ने बताया कि आम नागरिकों के हित को देखते हुए शिविर में होल्डिंग निर्धारण से संबंधित कागजातों का भी संग्रहण किया जा रहा है। होल्डिंग टैक्स का बकाया/चालू राशि का एक मुश्त भुगतान करने पर विलम्ब शुल्क/ब्याज की राशि माफ होने से सभी आवासीय, व्यवसायिक व सरकारी सम्पत्ति धारकों को राहत मिल रही है। 24 नवंबर को वार्ड सं.15 पकड़ी मध्य विद्यालय, पंचमंदिर रो...