बदायूं, जनवरी 31 -- जिले में बिजली बिल बकाया वसूली के लिए 15 दिसबंर से एकमुश्त समाधान योजना चलाई जा रही है। योजना का प्रथम चरण 31 दिसंबर तक लागू रहा। जबकि दूसरे चरण की शुरुआत एक जनवरी से की गई है। पहले यह चरण 15 जनवरी तक लागू किया गया, लेकिन उपभोक्ताओं की सहूलियतों को ध्यान में रखते हुए निगम ने योजना की तारीख 15 जनवरी से बढ़ाकर 31 जनवरी तक कर दी। ओटीएस योजना के तहत उपभोक्ताओं को अधिभार में छूट दी जा रही है। बकाया जमा न करने पर सख्ती करते हुए 13,670 उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काट दिए गए हैं। जबकि 398 लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। बकाया बिल वसूलने के लिए शुरू की गई एकमुश्त समाधान योजना के तहत दूसरे चरण में विद्युत वितरण निगम प्रथम खंड में करीब तीन हजार उपभोक्ताओं ने योजना में पंजीकरण कराया। दूसरे चरण में उपभोक्ताओं ने योजना का लाभ लेत...