संभल, फरवरी 26 -- उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) की एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) उपभोक्ताओं के लिए वरदान साबित हो रही है। पश्चिमांचल में अब तक 11,19,435 उपभोक्ताओं ने योजना का लाभ उठाया है, जिसमें मुरादाबाद क्षेत्र ने सबसे अधिक 2,16,917 पंजीकरण के साथ पहला स्थान हासिल किया है। योजना के तहत 30 सितंबर 2024 तक के बकाया बिजली बिलों पर सरचार्ज में छूट दी जा रही है, जिससे उपभोक्ताओं पर आर्थिक बोझ कम हुआ है। खासतौर पर ग्रामीण और किसान उपभोक्ताओं के लिए यह योजना फायदेमंद साबित हो रही है। अब योजना समाप्त होने में मात्र दो दिन शेष हैं। बिजली विभाग ने अंतिम समय में अभियान को और तेज कर दिया है ताकि अधिकतम उपभोक्ता इससे जुड़ सकें। उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड की एक मुश्त समाधान योजना में सबसे अधिक उपभोक्ता मुरादाबाद क्षेत्र से स...