बदायूं, दिसम्बर 2 -- बदायूं। बिजली बिल राहत योजना के प्रति सोमवार को बकाएदार उपभोक्ताओं ने खासी दिलचस्पी दिखाई। इस विशेष अभियान के पहले ही दिन ही ओटीएस शिविरों में बड़ी संख्या में उपभोक्ता पहुंचे। विभागीय अफसरों ने शिविरों का निरीक्षण कर उपभोक्ताओं की समस्याओं का मौके पर निस्तारण कराया। विद्युत वितरण खंड के 12 ओटीएस शिविरों में पहले दिन भारी भीड़ रही। 150 उपभोक्ताओं के पंजीकरण के साथ विभाग ने 18 लाख रुपये से अधिक की वसूली की। दिसंबर में पंजीकरण कराने वालों को सरचार्ज पूरी तरह माफ किया जा रहा है, जबकि बकाये के मूल धन पर 25 प्रतिशत छूट दी जा रही है। खंड में 19 हजार उपभोक्ताओं पर करोड़ों का बकाया है। जिसे देखते हुए सख्ती से विशेष अभियान चलाया जा रहा है। प्रभारी अधीक्षण अभियंता संजीव कुमार ने बताया कि विभाग उपभोक्ताओं के प्रति संवेदनशील है। ह...