बलरामपुर, नवम्बर 30 -- बलरामपुर संवाददाता। बिजली विभाग की ओर से एक मुश्त समाधान योजना आज से शुरू हो रही है। दोनों डिवीजनों के सभी उपकेंद्रों पर समाधान शिविर लगाए जाएंगे। यहां पहुंचकर लंबे समय से बिजली बिल के बोझ से दबे उपभोक्ता दो हजार रुपये शुल्क जमा कर पंजीयन करा सकते हैं। एकमुश्त आदयगी पर सरचार्ज पर 100 फीसद की छूट मिलेगी। उपभोक्ताओं को राहत के साथ विभाग का अटका 37 करोड़ रुपये भी खातों में आएंगे। जिले में बेहतर बिजली आपूर्ति को लेकर दो डिवीजनो में बांटकर आपूर्ति की जा रही है। इन डिवीजनों में बड़े पैमाने पर बिल बकाएदारी है। लगभग 37 करोड़ की बकाएदारी से बिजली विभाग का राजस्व डगमगाया हुआ है। एकमुश्त समाधान के जरिए राजस्व झोली भरने की उम्मीद लगाए विभाग बैठा हुआ है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए अधिकारी सभी उपकेंद्रों पर शिविर लगवा रहे हैं।...