मुंगेर, अक्टूबर 10 -- मुंगेर, निज संवाददाता। बिहार नगरपालिका संपत्ति कर प्रोत्साहन योजना, 2025 के तहत कोई करदाता वर्ष 2025-26 एवं पूर्व के वर्षों के लंबित संपत्ति कर की मूल राशि का एकमुश्त भुगतान करते हैं तो उन्हें ब्याज में शत प्रतिशत छूट प्रदान की जाएगी। नगर आयुक्त शिवाक्षी दीक्षित ने बताया कि नगर विकास विभाग द्वारा चलाई जा रही इस योजना के क्रियान्वयन के लिये नगर निगम कार्यालय में विशेष शिविर का आयोजन किया गया है। नगरवासी नगर निगम में आयोजित शिविर में संपर्क कर इस योजना का लाभ ले सकते हैं। नगर निगम ने कहा है अनाधिकृत सूत्रों से प्राप्त जानकारी पर भरोसा न करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...