गोरखपुर, जुलाई 17 -- भटहट, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय विकास खण्ड के सभा कक्ष में बुधवार को नवागत खण्ड विकास अधिकारी रामानुज यादव की मौजूदगी में 17, 18 एवं 19 जुलाई को प्रत्येक विद्युत वितरण खंड स्तर पर लगने वाले मेगा विद्युत बिल समाधान शिविर के प्रति ग्राम प्रधानों एवं प्रतिनिधियों को जागरूक किया गया। बिजली निगम के एक्सईन ई. राजबीर सिंह ने कहा कि एकमुश्त समाधान योजना का लाभ गांव के उपभोक्ताओं को दिलाने में प्रतिनिधियों की अहम भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि बिजली उपभोक्ता एकमुश्त योजना का लाभ 31 जुलाई तक उठा सकते हैं। इसका लाभ उन बिजली उपभोक्ताओं को मिलेगा जो निर्धारित शुल्क जमा कर अपना पंजीकरण करा लिए थे मगर भुगतान नहीं कर पाए थे। वहीं ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि राघवेंद्र प्रताप सिंह ने उपस्थित प्रधानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अपने पंचाय...