चाईबासा, जून 5 -- चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम के उपायुक्त चंदन कुमार ने जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक के दौरान विभागीय निर्देशानुसार माह जून, जुलाई और अगस्त का एकमुश्त तीन माह का राशन वितरण 30 जून तक करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने कहा है कि इस कार्य को तत्परता से और त्रुटिरहित तरीके से किया जाए। उपायुक्त के द्वारा ईं-केवाइसी की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि अब तक 3 लाख 54 हजार 958 राशनकार्ड धारकों का ई केवाईसी नहीं हुआ है। इनमें से 1,16,949 लाभुकों का आधार सीडिंग नहीं हैं। जिसके लिए 01 जुलाई से 15 जुलाई तक विशेष कैंप आयोजित करते हुए आधार सीडिंग करने का संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया। साथ ही जिन भी लाभुकों का आधार सीडिंग नहीं हुआ है, उसके सटीक कारण की भी जानकारी मांगी। उपायुक्त के द्वारा धान अधिप्राप्ति के क्रम में पाय...