रांची, अगस्त 16 -- रांची, संवाददाता। नागाबाबा खटाल के सब्जी विक्रेता नगर निगम की ओर से एकमुश्त किराया मांगे जाने से परेशान हैं। विक्रेताओं के मुताबिक, निगम ने अलॉटमेंट की तारीख से लेकर अब तक का पूरा किराया एक साथ जमा करने को कहा है, जिसे लेकर सब्जी विक्रेता परेशान हैं। बता दें कि नागाबाबा खटाल में दुकानों का अलॉटमेंट तीन चरणों में किया गया था। वहीं, अब अलॉटमेंट के समय से लेकर अब तक का किराया एक साथ मांगा जा रहा है। हालांकि, निगम की ओर से मांगी जाने वाली रकम अधिकतम 20 हजार रुपये है। पर, सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि रोजाना कमाने-खाने वालों के लिए यह राशि बहुत ज्यादा है। विक्रेताओं का कहना है कि वे रोजाना की कमाई से ही अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। कोरोना महामारी, महंगाई और मंदी जैसी परिस्थितियों ने उनकी कमर पहले ही तोड़ दी है। ऐसे में...