दरभंगा, मई 9 -- दरभंगा। सड़क सुरक्षा समिति के अध्यक्ष सह डीएम राजीव रौशन ने गुरुवार को समिति के सदस्यों के साथ समीक्षात्मक बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता देने और इसके लिए लागों को जागरूक करने का निर्देश दिया। बैठक में निर्धारित सीमा से अधिक तेजी से गाड़ी चलाने वाले चालकों का चालान काटने का निर्देश दिया गया। गाड़ियों की ओवरलोडिंग जांच को लेकर डीटीओ को कई आवश्यक निर्देश दिए। अंडरग्राउंड पाथवे के बारे में भी कई निर्देश दिए गए। डीएम ने कहा कि एकमी घाट से लोहिया चौक के सड़क के दोनों तरफ अतिक्रमणमुक्त कर पेवर ब्लॉक लगाना सुनिश्चित करें। इससे सड़क कि सुंदरता बढ़ेगी और यातायात सुगम ढंग से संचालित होगा। बैठक में रोड सेफ्टी के संबंध में भी अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए गए। इसके लिए वॉल पेंटिंग एवं अन्य माध्यमों से लोगों क...