दरभंगा, नवम्बर 11 -- दरभंगा, नगर प्रतिनिधि। एकमी-शोभन बाइपास पर बिशनपुर थाने के भरौल चौक के पास सोमवार की सुबह तेज रफ्तार वाहन ने सड़क किनारे खड़े एक युवक को रौंद दिया। उसे रौंदने के बाद चालक वाहन के साथ फरार हो गया। इस हादसे में युवक के बगल में खड़ी उसकी पत्नी और दो साल की बेटी बाल-बाल बच गई। सिर के पिछले भाग में गंभीर चोट आने से युवक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। तसल्ली के लिए युवक को डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग में ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान बिशनपुर थाना क्षेत्र मुस्तफापुर निवासी राम बाबू यादव के पुत्र मुकेश कुमार यादव (29) के रूप में की गई है। आंखों के सामने पति की मौत से उनकी पत्नी स्तब्ध है। हादसे के बाद वे बेहोश हो गईं। पुलिस ने डीएमसीएच में शव का पोस्टमार्टम करा उसे परिजनों को सौंप दिया। युवक क...