छपरा, मई 4 -- दाउदपुर(मांझी)। एकमा -मांझी मुख्य मार्ग पर बरेजा बाजार स्थित चूड़ा मिल के समीप शनिवार की देर शाम एक विशालकाय पीपल का पेड़ गिर पड़ा। इसकी चपेट में आने से बरेजा गांव निवासी सरल महतो की झोपड़ी समेत मकान को भी आंशिक क्षति पहुंची है। संयोगवश पेड़ गिरने के दौरान झोपड़ी में कोई नहीं था और मार्ग से होकर कोई वाहन नहीं गुजर रहा था अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था। मुख्य मार्ग पर पेड़ गिरने से करीब बारह घंटे तक वाहनों का आवागम पूरी तरह से ठप रहा और सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। इस दौरान यात्रियों के साथ वाहनों चालकों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। बाद में पंचायत के मुखिया राजेश पाण्डेय ने घटना की सूचना स्थानीय थाना पुलिस एवं वन विभाग को दी। सूचना के बाद स्थानीय प्रशासन, ग्रामीणों व वन विभाग के कर्मियों के सहयोग से घंटों मशक्कत के बाद ...