सुपौल, नवम्बर 18 -- सुपौल, एक संवाददाता सदर प्रखंड के जगतपुर से वीणा एकमा रेलवे स्टेशन जाने वाली करीब डेढ़ किमी दूरी की सड़क अभी भी विकास कार्य से कोसों दूर है। ग्रामीणों का कहना है कि 30 वर्ष पहले की हालत और वर्तमान समय में काफी अंतर है, लेकिन क्षेत्रों में इतने विकास कार्य होने के बाबजूद ग्रामीणों का यह सपना अधूरा बनकर पड़ा हुआ है। जगतपुर, सिमरा, बरैल व कैंप टोला आदि के ग्रामीणों ने बताया कि उक्त सड़क मार्ग में प्रतिदिन हजारों लोगों का आना जाना तो लगा ही रहता था साथ ही साथ उक्त गांवों के करीब 25 हजार से अधिक आबादी वाले क्षेत्रों के लोगों को मार्ग की जर्जरता व बारिश की पानी जहां-तहां गड्ढों में जमा हो जाने के कारण वर्तमान समय में उक्त जर्जर सड़क मार्ग से स्थानीय ट्रेन यात्री का चलना तो दूर की बात है। बाइक चालक के लिए भी सफर करना मुश्किल ...