छपरा, दिसम्बर 12 -- सांसद सीग्रीवाल लोकसभा में उठाया मुद्दा छपरा । महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के सांसद जनार्दन सिंह 'सीग्रीवाल' ने गुरुवार को लोकसभा में नियम-377 के तहत क्षेत्र के एकमा व भगवानपुर हाट में दो ट्रॉमा सेंटर स्थापित करने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि एनएच-531 के किनारे सारण के एकमा व एनएच-331 के किनारे सीवान के भगवानपुर हाट अत्यंत व्यस्त बाजार क्षेत्र हैं, जहां प्रतिदिन हजारों वाहनों का आवागमन होता है। ऐसे में आए दिन होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में कई लोग गंभीर रूप से घायल होते हैं और ट्रॉमा सेंटर जैसी चिकित्सा सुविधा नहीं होने से कई बार लोगों की जान तक चली जाती है। सांसद ने बताया कि उन्होंने इस मुद्दे को इसी सत्र के दौरान शून्यकाल में भी लोकसभा के समक्ष रखा था। उन्होंने कहा कि दुर्घटनाग्रस्त लोगों को तत्काल उपचार की सुविधा उपलब्ध ...