छपरा, जून 25 -- एकमा/रसूलपुर। एकमा नगर थाना क्षेत्र में बुधवार को भीषण सड़क दुर्घटना में एक महिला सहित दो की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गये। मृत महिला की पहचान एकमा थाना क्षेत्र के पंचुआ पंचायत के गंगवा गांव निवासी राजेंद्र महतो की 45 वर्षीया पत्नी धुईली देवी और मृत 70 वर्षीय वृद्ध की पहचान रसूलपुर थाना के चांड़वा गांव निवासी रंगलाल महतो के रूप में हुई। सूचना मिलते ही एकमा के अपर थानाध्यक्ष संजीव कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और घायलों को स्थानीय एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया। घटना के बारे में बताया जाता है कि छपरा-सीवान एनएच 531 पर अवस्थित रेल ओवर ब्रिज पर यात्रियों से भरी टेम्पू रसूलपुर की ओर जा रही थी । इसी बीच सीवान की ओर से एकमा की ओर आ रही अनियंत्रित स्कार्पियो ने जोरदार टक्कर मार दी। घटना में टेम्पों सवार सभी घायल ...