छपरा, दिसम्बर 12 -- एकमा। एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चलने वाले पल्स पोलियो अभियान की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा शुक्रवार को की गई। बैठक में चिकित्सा पदाधिकारी, बीडीओ, स्वास्थ्य प्रबंधक, मुखिया, एएनएम, आशा कार्यकर्ताओं तथा अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने भाग लिया। अभियान को सफल बनाने के लिए 30 सुपरवाइजरों सहित ट्रांजिट, मोबाइल और हाउस-टू-हाउस टीमों को मिलाकर कुल 215 सदस्यीय टीम गठित की गई, जिन्हें क्षेत्रवार जिम्मेदारियां सौंपते हुए सतर्कता और दक्षता के साथ कार्य करने का निर्देश दिया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. साजन कुमार ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि एक भी बच्चा पोलियो की खुराक से वंचित न रहे। पुलिस ने मारपीट मामले के दो आरोपितों को भेजा जेल एकमा। एकमा थाना क्षेत्र के जिराती पर गांव में मारपीट के एक पूर्व मामले में नामजद द...