छपरा, फरवरी 11 -- एकमा। पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-सीवान रेल खंड के एकमा स्टेशन पर मंगलवार को यात्रियों ने हंगामा किया। घटना उस वक्त की है जब सुबह के 10:10 पर सीतामढ़ी से चलकर दिल्ली आनंद विहार जाने वाली लिच्छवी एक्सप्रेस ट्रेन एकमा स्टेशन पर पहुंची। काफी संख्या में एकमा स्टेशन पर यात्री एसी व आरक्षण सहित जनरल टिकट लेकर दिल्ली, बनारस, प्रयागराज, इलाहाबाद जाने के लिए यात्री स्टेशन पर पहुंचे हुए थे । लिच्छवी ट्रेन का एसी डब्बा व स्लीपर डब्बा का गेट नहीं खुला। उसमें पहले से ही काफी संख्या में यात्री सवार थे। एकमा स्टेशन के यात्री ट्रेन में नहीं चढ़ पाए जिससे यात्री स्टेशन मास्टर के कक्ष में जाकर जमकर हंगामा करते हुए टिकट वापसी कर पैसा मांगने लगे। साथ ही स्टेशन मास्टर से धक्का मुक्की भी की। स्टेशन मास्टर के लाख समझाने बुझाने के बाद यात्री कोई ब...