छपरा, मई 26 -- छपरा/ एकमा, हमारे संवाददाता/ एक संवाददाता। जिले के एकमा थाना क्षेत्र के हंसराजपुर बाजार स्थित राज लक्ष्मी ज्वेलर्स में तीन मोटरसाइकिल पर सवार छह अपराधकर्मियों ने दुकान के अंदर घुसकर गोलीबारी व लूट की घटना को अंजाम दिया। गोली लगने से दुकानदार घायल हो गया। करीब लाखों रुपए के जेवरात व नकद लुटेरे लूट कर फरार हो गए। यह घटना सोमवार को दिनदहाड़े 12 बजे की बताई जाती है। घटना की सूचना मिलते ही सारण रेंज के डीआईजी निलेश कुमार, सीनियर एसपी डॉ कुमार आशीष, ग्रामीण एसपी शिखर चौधरी मौके पर पहुंचे व जांच पड़ताल शुरू की। पुलिस प्रशासन का कहना है कि दो राउंड गोली चली है जिसमें एक गोली दुकानदार के जाँघ में लगी है। घायल दुकानदार को इलाज हेतु परिजनों की मदद से नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहाँ उनकी वर्तमान हालात ठीक है। सीनियर एसपी न...