छपरा, जुलाई 29 -- उपभोक्ताओं को हो रही परेशानी -एकमा/रसूलपुर। पासपोर्ट कार्यालय एकमा का इनवर्टर दो महीनों से खराब पड़ा है जिससे उपभोक्ताओं को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। आये दिन विद्युत कंपनी की लचर व्यवस्था ने यह परेशानी और भी बढ़ा गई है। मंगलवार को कागजात वेरीफिकेशन कराने आये कई उपभोक्ताओं को बिजली सप्लाई बंद होने के बाद काफी देर तक इंतजार करना पड़ा। उपभोक्ताओं का कहना था कि पासपोर्ट कार्यालय कर्मियों ने बताया कि बिजली रुक-रुक कर कभी आ रही है और कभी चली जा रही है इसलिए इंतजार करना पड़ेगा। पूछे जाने पर कार्यालय जांच अधिकारियों ने बताया कि मई महीने से ही यहां का इनवर्टर खराब पड़ा है। इस समस्या से ऊपर के अधिकारियों व तकनीशियन को अवगत कराया जा चुका है। आशा है बहुत जल्द इनवर्टर ठीक हो जाएगा और काम सुचारू रूप से चलने लगेगा। फिलहाल बिजल...