छपरा, जुलाई 30 -- रसूलपुर। एकमा-महाराजगंज गंडक नहर शाखा का सायफन ध्वस्त होने से किसान हलकान है। पर्याप्त पानी के बावजूद मजबूरन किसान निजी पंपिगसेट से नहर से ही पानी खींच धान बुआई करने को विवश हैं। इससे किसानों को हजारों रूपये खर्च करने पड़ रहे हैं जब कि किसान गंडक नहर का लगान शुल्क समय पर जमा कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि सायफन करीब एक साल से ध्वस्त पड़ा है। इससे जुड़े रसूलपुर और एकमा थाने के गांव जामिनी अमनौर,बनवारी अमनौर ,माधोपुर,मुकुंदपुर ,रीठ आदि गांवों से किसान काफी परेशान हैं। बताते हैं कि एक साल.पहले किसी तकनीकी कारणों से एकमा.महाराजगंज शाखा के अभियंता ने पचास साल पुराने सायफन को प्रभावित किसानों को बिना सूचना दिये बंद कर दिया। प्रभावितों में शामिल किसान ,रामबहादुर यादव ,अनिल उपाध्याय ,मुन्ना राय (पिता स्व.प्रद्युम्न राय पश्चिम टोला ...