छपरा, नवम्बर 21 -- कमजोर वर्ग को सम्मान व न्याय प्रदान करना प्राथमिकता : धूमल सिंह एकमा। विधानसभा क्षेत्र के नव निर्वाचित विधायक व जदयू के वरिष्ठ नेता मनोरंजन सिंह उर्फ धूमल सिंह ने शुक्रवार को एकमा थाना पहुंचकर कानून-व्यवस्था की समीक्षा की। थानाध्यक्ष ध्रुव प्रसाद सिंह से मुलाकात के दौरान उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि थाना क्षेत्र में अपराध पर हर हाल में अंकुश लगना चाहिए। उन्होंने निर्देश दिया कि आमजन, विशेषकर कमजोर वर्ग के लोगों को सम्मान और न्याय मिलना सबसे जरूरी है। विधायक धूमल सिंह ने पुलिस पदाधिकारियों को नसीहत देते हुए कहा कि घूसखोरी किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि किसी भी स्तर से शिकायत मिली तो संबंधित अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि पुलिस की भूमिका केवल दंड देने की नहीं, बल्कि जनता का विश्व...