छपरा, नवम्बर 20 -- एकमा। एकमा स्थित डाकघर इन दिनों बदहाल अवस्था में है। डाकघर की चहारदीवारी पिछले कई महीनों से जर्जर होकर गिर चुकी है, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। खुले परिसर में आए दिन आवारा पशु आसानी से पहुंच जाते हैं, जिससे डाकघर की गतिविधियां प्रभावित होती हैं। डाकघर के पोस्टमास्टर लालबाबू साह ने बताया कि मुख्य द्वार के सामने की चहारदीवारी लगभग एक साल पहले ही गिर गई थी। वहीं, पीछे की तरफ की दीवार हाल की बरसात में पूरी तरह ढह गई। उन्होंने कहा कि चहारदीवारी टूटने से डाकघर में मौजूद जरूरी दस्तावेज और सामग्री असुरक्षित हो गए हैं। कई बार आवारा जानवर डाकघर परिसर में घुसकर नुकसान भी पहुंचाते हैं। पोस्टमास्टर लालबाबू साह का कहना है कि इस समस्या की जानकारी संबंधित विभाग को कई बार दी गई है। मरम्मत के लिए प्रस्ताव भेजा जा ...