पूर्णिया, अक्टूबर 5 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। शुक्रवार अहले सुबह कटिहार-जोगबनी रेलखंड पर वन्दे भारत की चपेट में आने से चार श्रमिक किशोरों की मौत एवं एक के घायल होने का मामला रहस्य एवं सवालों के दोहरी पेंचिंदगी में फंसा है। जैसा कि परिजनों की ओर से यह साफ कर दिया गया है कि किशोर श्रमिक दरभंगा के ठेकेदारों के अंदर में मुफस्सिल थाना के सपनी मिलिक में मखाना फोड़ी का काम कर रहा था। मसलन सवाल इस मामले में खड़ा हो रहा है कि आखिर सपनी से ये श्रमिक जबनपुर कैसे पहुंच गए। येन- केन प्रकारेण पहुंच गए भी गए तो एक साथ ये ट्रेन की चपेट में कैसे में आ गए। घटना के बाद यह अंदेशा जोर पकड़ने लगा है कि ठेकेदारों की प्रताड़ना से तंग आकर किशोर किसी प्रकार मखाना फोड़ी वाले स्थान से भागे होंगे। जिसके बाद यह हादसा घटित हो गया। अगर ठेकेदारों की ओर से किशोर...