लातेहार, जुलाई 22 -- चंदवा प्रतिनिधि। हुटाप पंचायत अंतर्गत एकमहुआ खेल मैदान में अकेला दिलबहार क्लब एक महुआ के तत्वावधान में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन हो गया। समापन के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि डॉ. मनीष कुमार सिंह व अन्य ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फाइनल मैच का शुभारंभ किया। उद्घाटन के उपरांत टूर्नामेंट का फाइनल आया तूफान गोली बनाम ज्योति क्लब हड़गड़वा, चंदवा के बीच खेला गया। जिसमें हड़गड़वा को हराकर कर गोली की टीम ने खिताब पर कब्जा जमा लिया, वहीं तीसरे स्थान पर चिता 11 खलारी की टीम रही। विजयी पर रहने वाली टीम को अतिथियों ने खस्सी, ट्रॉफी व नकद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। मौके पर सकिंदर मुंडा, संजय साव, जितेंद्र प्रसाद, मुकेश गंझू, सुरेश गंझू, नितिन टोप्पो, पप्पू टोप्पो, धर्म ज्योतिष टोप्पो, सु...