रांची, नवम्बर 20 -- रांची, वरीय संवाददाता। सीबीएसई ने 10वीं-12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत अंक अपलोड करने को लेकर बोर्ड ने स्कूलों को सावधानी बरतने को कहा है। बोर्ड ने कहा है कि प्रैक्टिकल परीक्षा के बाद अंक को बोर्ड की वेबसाइट में डालने से पहले उसकी जांच जरूर करें। एकबार प्रैक्टिकल के अंक अपलोड होने के बाद इसमें सुधार नहीं हो सकेगा। बोर्ड अंक में सुधार के लिए अतिरिक्त समय स्कूलों को नहीं देगा। 10वीं बोर्ड की परीक्षा आगामी सत्र से दो बार होनी है, इसलिए इसमें समय का महत्व अधिक होगा। बता दें कि 1 जनवरी से 14 फरवरी तक बोर्ड की ओर से प्रैक्टिकल परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। स्कूल अपनी सुविधा के अनुसार परीक्षाएं आयोजित कर अंक अपलोड कर सकते हैं। परीक्षक विशेष ध्यान दें बोर्ड ने कहा कि स्कूलों को अंक अपलोड क...