गाजीपुर, मई 18 -- गाजीपुर। राज्य कर कार्यालय में अपर आयुक्त आनन्द कुमार सिंह, जोन-प्रथम वाराणसी और संयुक्त आयुक्त (कार्यपालक) संभाग-बी वाराणसी,अरुण कुमार गौतम की अध्यक्षता में विभिन्न व्यापार मण्डलों तथा अधिवक्ता संघ के साथ बैठक हुई। इसमें पंजीयन वृद्धि, ईट भट्ठा में कर की स्थिति एवं व्यापार मण्डलों तथा अधिवक्ता संघ के द्वारा उठायी की समस्याओं के सम्बन्ध में चर्चा की गई। अशोक कुमार अग्रहरि ने आईटीसी की देयता के सम्बन्ध में पूछा। अपर आयुक्त राज्य कर ने उच्च न्यायालय की ओर से पारित न्याय निर्णयों का उल्लेख करते हुए बताया कि इस सम्बन्ध में जीएसटीएन काउंसिल द्वारा ही निर्णय लिया जा सकता है। संयुक्त आयुक्त (कार्यपालक) वाराणसी ने व्यापारी का एकपक्षीय आदेश करने के पूर्व इस सम्बन्ध में करदाता को दूरभाष पर सूचित करने के लिए तथा व्यापार संघों के सा...