मुंबई, जनवरी 30 -- एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में पूरे ढाई साल तक भाजपा और शिवसेना की सरकार चली थी। लेकिन नई सरकार में समीकरण बदले तो हालात भी बदल चुके हैं। अब भाजपा ड्राइविंग सीट पर है और एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम हैं। यही नहीं एकनाथ शिंदे की तमाम नाराजगी और रस्साकशी के बाद भी उनकी पसंद के मंत्रालय उन्हें नहीं मिल पाए। अब उनके सामने एक और मुश्किल खड़ी हो गई है। भाजपा उनके गढ़ कहे जाने वाले ठाणे में अपना जनाधार बढ़ाना चाहती है और इसके लिए खुलकर बैटिंग शुरू कर दी है। भाजपा के मंत्री गणेश नाइक ने बुधवार को कहा कि हम चाहते हैं कि ठाणे में कमल खिले। भाजपा का यह उत्साह और ठाणे को लेकर प्लान एकनाथ शिंदे के लिए टेंशन भरा है, जो उद्धव ठाकरे से बागी होकर सीएम बने थे और अब उनका ही गुट शिवसेना नाम से पार्टी चला रहा है। ठाणे के प्रभारी मंत्री एकनाथ शिंदे ह...