नई दिल्ली, मई 29 -- रोबोट्स अगले कुछ साल में इंसानों को आसानी से हर जगह दिखने लगेंगे और जापान से लेकर अमेरिका और चीन सभी देश रोबोट्स से जुड़ी टेक्नोलॉजी पर काम कर रहे हैं। पड़ोसी देश चीन ने रोबोट्स की एक खास क्षमता को शोकेस करने के लिए बीते दिनों दुनिया के पहले 'ह्यूमनॉइड रोबोट किकबॉक्सिंग कॉम्पिटीशन' का आयोजन किया। इस इवेंट में रोबोट्स ने आपस में मुक्केबाजी की और इसके वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं। बीते दिनों चीन के हांगझोउ शहर में इतिहास में पहली बार ह्यूमनॉइड रोबोट्स ने किकबॉक्सिंग रिंग में कदम रखा और एकदूसरे से टकराए। ह्यूमनॉइड रोबोट ऐसे रोबोट होते हैं, जो इंसानों की तरह लगते हैं और जिनके हाथ-पैर और चेहरा बनाया जाता है। खास टूर्नामेंट 'वर्ल्ड रोबोट कॉम्पिटीशन- मेचा फाइटिंग सीरीज' का आयोजन चीन मीडिया ग्रुप (CMG) की ओर से क...