बोकारो, जुलाई 10 -- ट्रेड यूनियन संयुक्त मोर्चा की ओर से बुधवार को आयोजित एक दिवसीय अखिल भारतीय औद्योगिक हड़ताल की सफलता के लिए भारी वर्षा के बावजूद एडीएम बिल्डिंग के पास सेक्शन पर सीईजेड गेट व नया मोड पर विरोध प्रदर्शन किया। हड़ताल के बावजुद इस्पात मजदूर बोकारो स्टील प्लांट के अंदर काम पर जाते दिखे। नया मोड़ पर भी हड़ताल का कोई असर नहीं दिखा। जबकि यह हड़ताल 4 लेबर श्रम क़ानून के माध्यम से मजदूरों के सभी लागू क़ानून बदल जायेंगे। प्रदर्शन के दौरान एटक के महामंत्री रामाश्रय प्रसाद सिंह ने कहाअभी लोग सोये हैं ज़ब यह लागु हो जाएगा तब तक देर हो चुकी होगी और मालिकों के रहमों करम पर रहना होगा। जिसमें हमें दो और हमारे दो का काम होगा यानि अडानी और अम्बानी के मौखिक आदेश ही क़ानून होगा। अपने गौरवशाली इतिहास को याद करना चाहिए कि मजदूर देश की आजादी से लेक...