घाटशिला, दिसम्बर 9 -- धालभूमगढ़, संवाददाता। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धालभूमगढ़ अंतर्गत जीएनएम छात्रावास में बीडीओ की अध्यक्षता में टाटा स्टील फाउंडेशन और अमेरिका इंडियन फेडरेशन के सहयोगी मानसी प्लस परियोजना और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धालभूमगढ़ के संयुक्त प्रयास से एकदिवसीय प्रशिक्षण सह उन्मुखीकरण कार्यक्रम किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जन आरोग्य समिति के तीन सदस्य और प्रखंड के प्राय: मुखिया, एएनएम एवं सीएचओ मौजूद थे। कार्यक्रम में प्रखंड के सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिर के अंतर्गत जन आरोग्य समिति के सदस्य, सभी पंचायत के मुखिया, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से एएनएम और सीएचओ को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में जन आरोग्य समिति का परिचय, गठन , संरचना, भूमिका एवं उद्देश्य के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। वित्तीय प्रबंधन और अनटाइट फंड क...