रांची, नवम्बर 21 -- रांची, वरीय संवाददाता। जेएससीए स्टेडियम में 30 नवंबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले वनडे मैच के टिकटों की बिक्री शुक्रवार से शुरू होगी। ऑनलाइन टिकट जेनी ऐप पर सुबह 11 बजे से मिलेंगे। ऑफलाइन बिक्री स्टेडियम के काउंटर पर 25 नवंबर से होगी। स्टेडियम में गुरुवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए जेएससीए उपाध्यक्ष संजय पांडे ने टिकट में दिए गए निर्देशों का पालन करने का आग्रह दर्शकों से किया है। उन्होंने बताया कि एक टिकट सिर्फ एक व्यक्ति मान्य होगा। किसी का बच्चा एक माह का भी है तो उसके लिए भी टिकट खरीदना होगा। यह पहली बार है, जब नवजात बच्चे के लिए भी टिकट जरूरी किया गया है। इससे पहले छोटे बच्चों के लिए टिकट का प्रावधान नहीं था। जेएससीए सचिव सौरभ तिवारी ने बताया कि ऑफलाइन टिकट काउंटर से सुबह 9 स...