भागलपुर, नवम्बर 23 -- प्रखंड के सभी सरकारी मध्य विद्यालयों में प्रतिनियुक्त और नामित सभी विज्ञान एवं गणित शिक्षकों का प्रखंड स्तरीय एकदिवसीय कार्यशाला प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग के तहत मध्य विद्यालय मसदी पूर्व में सोमवार को आयोजित किया गया है। प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राकेश कुमार ने पत्र जारी कर प्रखंड के सभी मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया कि विद्यालय में कार्यरत नामित विज्ञान एवं गणित शिक्षक को मध्य विद्यालय मसदी पूर्व में आयोजित कार्यशाला में भेजना सुनिश्चित करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...