लातेहार, जून 19 -- बारियातू,प्रतिनिधि। बारियातू प्रखंड कार्यालय सभागार में गुरुवार को आम उत्सव सह बागवानी मेला का आयोजन किया गया। इसमें प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न आम बागवानी के लाभुकों द्वारा लाया गया बम्बईया, दशहरी, मालदा, सिंदूरी, लंगड़ा, मल्लिका, आम्रपाली सहित अन्य किस्मों के आमों की प्रदर्शनी लगाई गई। बागवानी मेला का शुभारंभ प्रखंड प्रमुख उर्मिला देवी, बीडीओ अमित कुमार पासवान, सीओ नंदकुमार राम, बागवानी लाभुक बीरेंद्र उरांव, दीदी बगिया के स्वेता देवी ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। मेला को संबोधित करते हुए बीडीओ अमित कुमार पासवान ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित मनरेगा योजनाओं में आम बागवानी का लाभ लाभुकों को दिया जा रहा है। योजना का उद्देश्य लाभुकों को आत्मनिर्भर बनाना है। सीओ नंदकुमार राम ने कहा कि आम बागवानी की सही देखभाल करके प्रथम ...