खगडि़या, अगस्त 5 -- खगड़िया। एक प्रतिनिधि नशा मुक्त भारत शतरंज अकादमी खगड़िया के तत्वावधान में पांचवा रामभक्त दंपती विमला देवी रामलखन पोद्दार मेमोरियल एकदिवसीय अंतरजिला ओपन निशुल्क अंडर 17 रेपिड शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 8 अगस्त को शहर के एन एच 31 परमानन्दपुर खगड़िया स्थित परिवर्तन नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केन्द्र में होगा। नशा मुक्त भारत के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेम कुमार यशवंत ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि इस अभ्यास ओपन प्रतियोगिता में अंडर 17 , अंडर 13 व अन्डर 9 वर्ग के एक से चार चार स्थान पाने बाले खिलाड़ी को ट्रॉफी और शेष 18 खिलाड़ी को मेडल देकर परिवर्तन नशा मुक्ति एंव पुनर्वास केन्द्र परमानन्दपुर के अमित कुमार व अनुराग कुमार कि ओर से मुख्य अतिथि के द्वारा सम्मानित किया जाएगा। उक्त प्रतियोगिता में सिर्फ 30 खिलाड़...