नई दिल्ली, जनवरी 29 -- रिलायंस जियो ने अपने यूजर्स के लिए एक नया रिवॉर्ड सिस्टम JioCoin नाम से लॉन्च किया है। इस JioCoin सिस्टम को कंपनी ने ब्लॉकचेन टेक पर काम करने वाली कंपनी Polygon Labs के साथ मिलकर डिवेलप किया है। इस JioCoin को लेकर ग्राहकों के मन में ढेर सारे सवाल हैं और कइयों को नहीं पता कि ये कॉइन्स इकट्ठा करने का तरीका क्या है। आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।आखिर क्या है JioCoin सिस्टम? JioCoin कोई क्रिप्टोकरेंसी टोकन नहीं हैं और ब्लॉकचेन पावर्ड डिजिटल टोकन्स हैं, जिन्हें जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड (JPL) ने रिवॉर्ड सिस्टम के तौर पर डिजाइन किया है। इस प्रोग्राम के साथ Jio फैमिली के ऐप्स और सेवाएं यूज करने वाले यूजर्स को रिवॉर्ड्स मिलेंगे। इस प्रोग्राम को कंपनी भारतीय मोबाइल यूजर्स के लिए लेकर आई है। यह भी पढ़ें- आधी कीम...