नई दिल्ली, अगस्त 27 -- भारत सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को आसान और सस्ता बनाने के लिए आयुष्मान वय वंदना कार्ड योजना की शुरुआत की है। यह स्कीम खासकर 70 साल या उससे ज्यादा उम्र वाले लोगों को ध्यान में रखकर बनाई गई है। इसके तहत बुजुर्गों को बिना किसी खर्च के फ्री इलाज की सुविधा मिलती है। आइए आपको बताएं कि यह कार्ड कैसे बनवाया जा सकता है।क्या है आयुष्मान वय वंदना कार्ड? आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB PM-JAY) के तहत आने वाला यह कार्ड 70 साल या उससे ज्यादा उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को सालाना 5 लाख रुपये तक का मुफ्त मेडिकल कवरेज ऑफर करता है। इस कार्ड के जरिए बुजुर्ग सरकारी और लिस्टेड प्राइवेट अस्पतालों में बिना पैसे दिए इलाज करवा सकते हैं। इसमें 27 स्पेशियलिटी के साथ 1,961 मेडिकल प्रक्रियाएं शामिल हैं, जिनमें म...