मैनपुरी, जून 20 -- शुक्रवार को राष्ट्रीय जन चेतना अभियान समिति के तत्वाधान पर कलक्ट्रेट स्थित अधिवक्ता भवन में धर्मवीर सिंह एडवोकेट के चेंबर में किया कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ। जिसमें कवियों ने जनतांत्रिक मूल्यों, राष्ट्रीय एकता, आपसी भाईचारा से संबंधित काव्यपाठ किया। कवि सम्मेलन में समिति के अध्यक्ष धर्मवीर सिंह ने कहा कि देश में कुछ लोग राष्ट्र की एकता को तोड़ने व किसान व मजदूरों की रोटी रोजी पर हमला कर रहे हैं। ऐसे समय में कवि, साहित्यकारों व लेखकों का एक मंच पर आना बहुत जरूरी है। संस्था के महासचिव राकेश रागी ने कहा कि साहित्य को सामाजिक सरोकारों से दूर कर सत्ता के आसपास समेटने का प्रयास किया जा रहा है। सरकार की आलोचना करने वाले कवि, साहित्यकारों, लेखकों व पत्रकारों को जेल भेजा जा रहा है। ऐसे समय में समिति समाज की स्थापना में योगदान देन...