देवघर, नवम्बर 8 -- देवघर। भारत का राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने के पर शुक्रवार को युवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के आह्वान पर एएस कॉलेज देवघर राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में उत्सव पूर्वक मनाया गया। मौके पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. टीपी सिंह की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम के दौरान कॉलेज में उपस्थित शिक्षक, शिक्षकेत्तरकर्मी एवं छात्र-छात्राओं ने वंदे मातरम गीत सामूहिक रूप से गाया। प्राचार्य ने कहा राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आयोजित इस तरह के कार्यक्रम राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता को दर्शाते हैं और निश्चय ही प्रत्येक भारतीय के अंदर राष्ट्रीयता की भावना का विकास भी करते हैं, अतः सभी को इस तरह के कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। वहीं कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. भारती प्रसाद ने बताया कि वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे ह...