पाकुड़, जुलाई 7 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। देश के प्रथम उद्योगमंत्री व जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर रविवार को भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष अमृत पाण्डेय की अध्यक्षता में अपर्णा मार्केट कॉम्प्लेक्स में संगोष्ठी आयोजित हुई। इस कार्यक्रम में प्रदेश मंत्री सरोज सिंह एवं प्रदेश मंत्री दुर्गा मरांडी मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुए। संगोष्ठी के शुभारंभ से पहले प्रदेश मंत्री सरोज सिंह एवं प्रदेश मंत्री दुर्गा मरांडी ने टीन बंगला मार्केट कॉम्प्लेक्स में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। सरोज सिंह ने कहा कि प्रखर राष्ट्रवादी डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी एक विचारक ही नहीं, बल्कि महान कर्मयोगी थे। उन्होंने देश की एकता और अखंडता के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। डॉ. मुखर्जी का जीवन हमें राष्ट्र हित को सर...