मुजफ्फर नगर, मई 19 -- शहर के मोहल्ला एकता विहार में बनाए एंट्री गेट के विरोध में भाकियू तोमर ने नगर पालिका पहुंचकर हंगामा कर दिया। उक्त गेट को अवैध बताते हुए भाकियू तोमर के कार्यकर्ता ईओ के कार्यालय में धरने पर बैठ गए। कार्यकर्ताओं ने उक्त गेट को हटाने की मांग की। सोमवार को भाकियू तोमर के युवा प्रदेश अध्यक्ष अंकित चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ता नगर पालिका में पहुंचे। यहां पर उन्हें कोई अधिकारी मौजूद नहीं मिला। एकता विहार में बनाए गए एंट्री गेट को हटाने के लिए उन्होंने हंगामा किया। बाद भी उक्त सभी लोग ईओ के कार्यालय में धरने पर बैठ गए। इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। अंकित चौधरी ने बताया कि एकता विहार कालोनी के मुख्य मार्ग पर वर्तमान सभासद सुनीता पत्नी प्रमोद कुमार द्वारा करीब तीन माह पूर्व एक गेट का निर्माण करा दिया गया है। ज...