मुजफ्फर नगर, जून 4 -- स्थानीय एकता विहार कालोनी में लगे अवैध गेट के विरोध में भारतीय किसान यूनियन तोमर के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता कालोनीवासियों को साथ में लेकर सिटी मजिस्ट्रेट पंकज राठौड़ और सीओ राजू कुमार साव से मिले। साथ ही एक ज्ञापन सौंपकर एकता विहार से अवैध गेट को हटवाने की मांग की। कालोनीवासियों ने कहा कि कुछ लोगों ने अवैध तरीके से गेट लगाया है जिससे अन्य कालोनीवासियों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता है। सिटी मजिस्ट्रेट ने इस मामले की जांच कर कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...