दरभंगा, नवम्बर 2 -- दरभंगा। राष्ट्रीय एकता राष्ट्र के विकास की प्राथमिक शर्त है। देश की आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक एवं वैज्ञानिक प्रगति तभी संभव है जब राष्ट्र एकता की भावना और सामूहिक उत्तरदायित्व से प्रेरित हो। ये बातें वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. मनोज कुमार ने राष्ट्रीय मखाना अनुसंधान केंद्र, दरभंगा में आयोजित समारोह में कही। इस अवसर पर डॉ. मनोज कुमार ने सभी वैज्ञानिकों, तकनीकी कर्मियों एवं अन्य कर्मचारियों को राष्ट्र की एकता, अखंडता एवं सुरक्षा के प्रति संकल्पित रहने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय एकता किसी भी राष्ट्र की स्थिरता, प्रगति और सामाजिक सद्भाव की आधारशिला है। अपने अभिभाषण में डॉ. कुमार ने लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के भारत के एकीकरण में किए गए अतुलनीय योगदान का स्मरण करते हुए कहा कि सरदार पटेल ने न केवल देश को राजनीतिक...