अलीगढ़, अक्टूबर 14 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के मंडलीय सम्मेलन में सामाजिक एकता, संगठन मजबूती और आने वाले चुनावों की तैयारी पर जोर दिया गया। सोमवार को हबीब गार्डन में आयोजित सम्मेलन में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महासचिव व संगठन मंत्री त्रिलोक त्यागी ने एकजुटता का संदेश देकर चुनाव में जुट जाने का आह्वान किया। उन्होंने ने कहा कि गांधी जयंती से शुरू हुई रालोद की एकता यात्रा का मकसद धर्म और वर्गों के बीच एकजुटता का संदेश फैलाना है। राष्ट्रीय महासचिव ने कहा यह यात्रा दो से 31 अक्टूबर तक पूरे देश में निकाली जा रही है, ताकि समाज में आपसी सौहार्द और भाईचारा मजबूत हो सके। संगठन को मजबूती देने के लिए हर कार्यकर्ता की सक्रिय भूमिका जरूरी है। जो कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल नहीं होंगे, उनसे जवाब भी मांगा जाएगा। चौ. चरण सिंह और...