हाथरस, नवम्बर 17 -- हाथरस। भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में सोमवार को शहर में सरदार पटेल की जयंती के अवसर पर निकाली गई एकता यात्रा के चलते यातायात व्यवस्था चरमरा गई। जिसके चलते शहर के ओवरब्रिज से लेकर अंदर के बाजारों में कई घंटे तक जाम लगा रहा। जाम में बड़े-छोटे वाहन फंसे रहे। जिसके चलते राहगीरों को काफी ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जाम खुलवाने के लिए ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के पसीने छूट गए। शहर के अंदर से गुजरने वाले मथुरा-बरेली और आगरा-अलीग राष्ट्रीय राजमार्ग से लेकर शहर के अंदर के बाजारों में सहालगी सीजन में जाम की समस्या बनी हुई है। जिसके चलते लोगों को काफी ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार को शहर में निकाली एकता यात्रा के चलते यातायात व्यवस्था चरमरा गई। जिसके चलते दोपहर में शहर के तालाब चौराह स्थित ओवरब्रिज, बड़...