संभल, नवम्बर 15 -- सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर शुक्रवार को संभल विधानसभा क्षेत्र में आयोजित भव्य एकता यात्रा (यूनिटी मार्च) का शुभारंभ सूरजकुंड परिसर से किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व मुख्य अतिथि प्रदेश मंत्री भाजपा डॉ. चंद्रमोहन, विधानसभा प्रत्याशी एवं क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंघल, तथा भाजपा जिलाध्यक्ष चौधरी हरेंद्र सिंह ने किया। डॉ. चंद्रमोहन ने यात्रा के संबोधन में बताया कि सरदार पटेल का जन्म 31 अक्टूबर 1875 को गुजरात के नाडियाड में हुआ था-भारत के प्रथम उप-प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री के रूप में देश की 552 रियासतों का एकीकरण करने वाले महानायक थे। राष्ट्र निर्माण में उनके अद्वितीय योगदान के कारण उन्हें लौह पुरुष के नाम से जाना जाता है। यात्रा में भारतीय जनता पार्टी के हजारों पदाधिकारी, कार्यकर्ता, विद्यालयों के छात्...