गाज़ियाबाद, नवम्बर 20 -- - लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती के उपलक्ष में रन फॉर यूनिटी मार्च का आयोजन हुआ - यात्रा गुरुवार को नवयुग मार्केट से शुरू होकर चौपला, डासना गेट, रमते राम रोड होते हुए प्रताप विहार स्वदेशी चौक पर संपन्न हुई - मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री नरेंद्र कश्यप और सांसद अतुल गर्ग शामिल हुए गाजियाबाद, संवाददाता। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में गुरुवार को भाजपा की रन फॉर यूनिटी यात्रा में हजारों की संख्या में लोगों ने एकता और अखंडता का संदेश दिया। यात्रा नवयुग मार्केट स्थित शहीद पथ से शुरू होकर प्रताप विहार स्थित स्वदेशी चौक पर संपन्न हुई। नवयुग मार्केट स्थित शहीद चौक से रन फॉर यूनिटी यात्रा का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में प्रदेश सरकार में मंत्री नरेंद्र कश्यप, सांसद अतुल गर्ग मुख्य...