हापुड़, नवम्बर 14 -- सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर शुक्रवार को हापुड़ विधानसभा में यूनिटी मार्च निकाला गया। इसमें एनसीसी कैडेट्स, स्कूली बच्चे, महिलाओं, बुजुर्गो, युवाओं और भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष कांता कर्दम ने मिनाक्षी रोड स्थित विधानसभा कार्यालय से मार्च को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह मार्च दिल्ली रोड स्थित एसएसवी डिग्री कॉलेज पर संपन्न हुआ। यह यात्रा अपने आप में ही ऐतिहासिक यात्रा रही। यात्रा में सरदार वल्लभभाई पटेल व भारत माता की जय के जयकारे लगे। यात्रा का शुभारंभ प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व राज्यसभा सांसद कांता कर्दम ने किया। सभी लोग पंक्तिबद्ध तरीके से शहर के मिनाक्षी रोड से गढ़ रोड फ्लाईओवर, गढ़ रोड, पक्का बाग, अतरपुरा चौपला, तहसील चौपला, मेरठ तिराहा से दिल्ली रोड होते ह...