शाहजहांपुर, नवम्बर 20 -- बुधवार को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर आयोजित एकता पदयात्रा के दौरान चोरी की बड़ी घटना सामने आई है। भाजपा मंडल उपाध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी की जेब से अज्ञात चोरों ने 25,000 रुपये पर हाथ साफ कर दिया। भीड़ अधिक होने का फायदा उठाते हुए चोर घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। यात्रा के बीच मे ही उन्होंने जेब पर हाथ ङाला तो पैसे गायब देख वह भौचक्के रह गए। इस दौरान उन्होने यात्रा मे साथ चल रही मिर्जापुर थानाध्यक्ष सोनी शुक्ला को घटना की जानकारी दी। पीङ़ित ने थाने मे तहरीर देकर घटना का खुलासा कर रूपए बरामद कराने की मांग की है। इससे पहले ढाई घाट मेला व कस्बे मे माल के उद्घाटन के दौरान जेबकतरो ने कई भाजपाईयो की जेबो पर हाथ साफ कर दिया था। जेबो पर लगातार हाथ साफ करने की घटनाओं से लोग परेशान है। क्षेत्र मे सक्रिय इस गिरोह का पर्...